आईपीएल 2021 : अब इस नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी किंग्स XI पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स XI पंजाब ने अपना नाम बदल दिया है। साथ ही अधिकारिक लोगो भी चेंज कर दिया है। इस फ्रेंचाइजी टीम का नया नाम ‘पंजाब किंग्स’ हो गया है। टीम ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से एक दिन पहले ऐलान किया है। इससे पहले ही टीम किंग्स XI पंजाब के नाम और लोगो बदलने की खबर आ चुकी थी।
तीसरे टेस्ट के लिए जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड की इंग्लिश टीम में वापसी, मोईन अली बाहर
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 292 खिलाड़ियों की बोली मिनी ऑक्शन में लगेगी। चेन्नई में खिलाड़ियों की बोली 18 फरवरी को लगेगी, उससे एक दिन पहले बुधवार को टीम का नया लोगो जारी किया गया। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश मेनन ने ब्रांड की नई पहचान के बारे में कहा, ‘पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है।’
मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। इस लीग के पहले सीजन (2008) से जुड़ी यह टीम एक बार उप-विजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही है। आईपीएल इस साल अप्रैल में खेला जाना है।