Irul Movie Hindi Remake : इरुल के हिंदी वर्जन में काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मलयालम फिल्म ‘इरुल’ के हिंदी रीमेक (Irul Movie Hindi Remake) में काम करते नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘इरुल’ के हिंदी रीमेक के लिए नवाजुद्दीन को अप्रोच किया गया है।

नवाजउद्दीन सिद्दिकी इस साल रिलीज मलयालम फिल्म ‘इरुल’ की हिंदी रीमेक (Irul Movie Hindi Remake) में नजर आ सकते हैं। फिल्म मेकर्स को लगता है कि ‘इरुल’ की कहानी व्यापक स्तर पर दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। उन्होंने इसे हिंदी में भी रीमेक करने का फैसला किया है। उन्होंने फिल्म के हिंदी संस्करण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए नवाजुद्दीन से संपर्क किया है।
श्रेया घोषाल ने शेयर की सिद्धार्थ के आखिरी सॉंग ‘अधूरा’ का पोस्टर
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘इरुल‘ का निर्देशन नसीफ युसूफ इजुद्दीन ने किया था।