“बंगरा जीआईसी मैदान में मिला युवक का शव, युवक सोमवार शाम 5 बजे डी डी एच सुधरवाने के लिए घर से निकला था देर रात तक घर वापिस नहीं लौटा तो परिजनो ने युवक की तलाश की आस पास की लेकिन कोई पता नहीं चला । परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।”
जालौन। यूपी जालौन के बंगरा गांव में एक युवक का शव राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में खून से लथपथ मिला। उसकी सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई। जैसे ही सुबह के समय लोग खेल के मैदान के पास से निकले। उन्होंने खून से लथपथ युवक का शव देखा।
तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और उच्य अधिकारियो को घटना की सूचना दी सूचना पाकर कोतवाल पप्पू यादव व क्षेत्राधिकारी मौके पर पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र ग्राम बंगरा के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल के मैदान की है। माधौगढ़ की बंगरा चौकी पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में एक युवक का अर्धनग्न शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इस सूचना पर बंगरा चौकी पुलिस के साथ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह और सीओ राम मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे।
सोमवार की शाम घर से निकला था युवक परिजनों का कहना है कि प्रधान के साथ रहता था युवक ओर उनके प्रधानी के काम काज देखता, वही प्रधान प्रित निधि सुरेश कुशवाहा का कहना हैं कि कल से सुबह से यह नहीं आए प्रधान जी के पास ओर न ही कोई जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला है कि जिस युवक का शव मिला है, उसका नाम रानू तिवारी उर्फ गौरव तिवारी उम्र करीब 28 पुत्र रामदत्त तिवारी है। निवासी ग्राम गड़ेरना थाना रेंडर का रहने वाला है, जो सोमवार की शाम करीब 5 बजे किसी काम से अपनी बाइक से बंगरा आया था। डी डी एच सुधरवाने,
वहीं परिजनों ने बताया गया कि वह देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने लगातार युवक के मोबाइल पर फोन किए, मगर फोन उसका रिसीव नहीं हुआ। घंटी जाती रही । तो उन्होंने सोचा कि प्रधान के यहा होगा क्योंकि प्रधान के यहां से कभी कभी रात को आता था,तो कभी सुबह आता था सो गया होगा इस लिए फोन नहीं उठा रहा। जब सुबह उसके भाई ने प्रधान के जानकारी की और अन्य लोगो से जानकारी की तो कोई पता नहीं चला। जिसपर वह बंगरा आया तो देखा कि जी आई सी इन्टर कॉलेज में भीड़ लगी तो देखा कि उसका भाई रानू तिवारी उर्फ गौरव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला।
पुलिस मामले की छानवीन मे जुटी तब उसने घर पर परिजनो को सूचना दी कि युवक का शव रक्त रंजित अवस्था मे पड़ा मिला जिसकी जानकारी मिली। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा है और अविवाहित है। परिवार में माता पिता के अलावा बड़े भाई गोपाल तिवारी और शिवजी तिवारी हैं।
यह भी पढ़ें : लाल कार्ड विवाद: अखिलेश यादव ने प्रशासन पर लगाए पक्षपात के आरोप
सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौत हुई
वही आशंका जताई जा रही है कि किसी जानने वाले के साथ जान लेवा हमला किया । युवक जीआईसी मैदान में सोमवार देर शाम शराब पार्टी में था। इसी दौरान झगड़ा हो गया होगा। जिसमें युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का सिर ईंट से बुरी तरह से कुचला गया था। बचाव की कोशिश में युवक के कपड़े भी फट गये। जो कुछ दूरी पर पड़े मिले। गले में पड़ी सोने की चैन और अंगूठी, भी मौके पर पड़ी थी। कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली, व चश्मा भी वही पड़ा मिला।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी रामसिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौत हुई है। सभी साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है। जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।