हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप चोरी खुलासा के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शहर के सिनेमा रोड स्थित अतुल ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 36 लाख 62 हजार रुपये नकद और 965.51 ग्राम सोना बरामद किया है। यह खुलासा बुधवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया।
घटना 24 मई को सामने आई थी जब दुकान के मालिक शिवम कपूर ने कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारी बालकृष्ण पाण्डेय ने दुकान से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। आरोपी कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से दुकान पर कार्यरत था और विश्वासघात करते हुए लंबे समय से चोरी कर रहा था।
👉 Read it also : दो बाइकों की टक्कर से पांच घायल, चार की हालत गंभीर
विवेचना के दौरान पुलिस ने धारा 317(2) बीएनएस के तहत केस को अपडेट किया। पूछताछ में आरोपी बालकृष्ण ने बताया कि वह समय-समय पर दुकान से जेवर चोरी कर उन्हें रवीन्द्र वर्मा उर्फ रवी को बेचता था, जो भूसा मंडी, मुन्नेमियां चौराहा का निवासी है। बुधवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया।

बालकृष्ण के कब्जे से 25 लाख रुपये नकद और 595.93 ग्राम सोने के जेवर व टुकड़े मिले। वहीं रवीन्द्र वर्मा से 11 लाख 62 हजार रुपये नकद और 369.58 ग्राम सोने के टुकड़े बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता से पुलिस को जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link