Saturday , May 17 2025
काली मंदिर में चोरी की वारदात, सीसीटीवी में चोर का चेहरा कैद

काली मंदिर की दानपेटी टूटी, CCTV में कैद हुई रहस्यमयी छवि

गाजीपुर। जिले के सुहवल गांव के प्रसिद्ध काली माता मंदिर में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। काली मंदिर में चोरी की यह घटना न सिर्फ ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बनी, बल्कि पुलिस प्रशासन के लिए भी एक चुनौती बन गई है।

मंदिर परिसर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोर गर्भगृह में घुसा और वहां रखी दानपेटिका को हथौड़े और छेनी से काटकर उसमें जमा श्रद्धालुओं की चढ़ौती — लगभग दस हजार रुपये — लेकर फरार हो गया।

चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे दो CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार, चोर ने चेहरे पर कोई नकाब नहीं पहना था और उसकी पहचान संभव है। कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार चोर ने मंदिर के पीछे खेत में बाइक खड़ी की और मुख्य द्वार से होते हुए मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा।

वह स्टील की रेलिंग फांदकर सीधे दानपेटिका के पास पहुंचा और उसे काटकर रकम निकाल ली। सुबह जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो दानपेटी टूटी मिली और चोरी का खुलासा हुआ। देखते ही देखते मंदिर परिसर में भीड़ जुट गई और घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा चोर करीब 20–25 वर्ष का गठीला युवक है। वह एक हाथ में लोहे का कड़ा और दूसरे में रक्षासूत्र पहने था। उसके गले में गमछा लपेटा हुआ था और उसने काले-सफेद धारीदार शर्ट तथा स्पोर्ट्स शूज़ पहने थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि काली मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर तुरंत जांच शुरू की गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर की छानबीन कर रही है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com