कमलनाथ ने आम बजट पर उठाये सवाल, कहा-बिक रहे हैं सभी सरकारी संस्थान

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने केन्द्र सरकार द्वारा संसद में सोमवार को पेश किये गये आम बजट पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि जनता की गाढ़ी कमाई से बनाए गए सभी संस्थान बिक रहे हैं।
शादी समारोह में खाना खाने के बाद 11 बच्चों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को ट्वीट पर एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है, जिसमें घाटे वाले पीएसयू से छुटकारा पाने और एलआईसी का आईपीओ लाने की बात लिखी हुई है। इस कटिंग के साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है -‘70 साल में जनता की गाढ़ी कमाई से देश ने जो संस्थान बनाये थे, सब बिक रहे हैं। सरकारी कंपनियां बेचेंगे, सरकारी बैंक बेचेंगे, बीमा कंपनियां बेचेंगे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, बिजली प्राइवेट हाथों को देंगे और गैस भी निजी कंपनियों के पास चली जाएगी, यह बजट है या देश को बेचने की स्कीम?’