सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 5 मई को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। कोटक महिंद्रा बैंक शेयर गिरा—यह मुख्य फोकस रहा, क्योंकि बाजार की रफ्तार के बीच बैंक के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों को निराश किया।
सेंसेक्स 295 अंक चढ़कर 80,797 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 114 अंक ऊपर 24,461 पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा उछाल अडाणी पोर्ट्स (6.31%), बजाज फिनसर्व (3.73%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.11%) और जोमैटो (2.45%) के शेयरों में देखा गया।
दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक शेयर गिरा, जो 4.59% टूटकर बंद हुआ। बैंक के Q4FY25 नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट ₹3,552 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 14% की गिरावट है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹7,284 करोड़ रही, जिसमें सिर्फ 4.5% की वृद्धि देखी गई। इसके बावजूद बैंक ने ₹2.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया।
SBI के शेयर में भी हल्की गिरावट (1.26%) दर्ज की गई, जो ₹790 पर बंद हुआ। बैंक को Q4FY25 में ₹8,643 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में 10% कम है। SBI ने ₹15.90 प्रति शेयर लाभांश की घोषणा की है।
D-Mart ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स को Q4 में ₹551 करोड़ का लाभ हुआ, लेकिन इसके बावजूद इसके शेयर में 1.04% की गिरावट रही।
NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो (1.85%), FMCG (1.22%), मेटल (0.96%) और ऑयल एंड गैस (1.70%) इंडेक्स में तेजी रही। बैंकिंग इंडेक्स हल्की गिरावट में रहा।
Read it also : आज है करो या मरो का मुकाबला, दोनों टीमों पर बना दबाव
ग्लोबल मार्केट्स में छुट्टियों के कारण ट्रेडिंग बंद रही। हालांकि, पिछली ट्रेडिंग में अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स—डाउ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500—में 1.4% से अधिक की तेजी रही।
अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹2,735.02 करोड़ की नेट खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹28,228.45 करोड़ का निवेश किया।
पिछले शुक्रवार को भी बाजार में हल्की तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 पर बंद हुआ था, और निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त रही थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal