Lakhimpur Kheri News : घाघरा नदी में पलट गयी सवारियों भरी नाव, पांच किलोमीटर दूर जाकर टापू पर फंसे
लखीमपुर खीरी। घाघरा नदी पार कर खेत जा रहे ग्रामीणों की नाव तेज बहाव में बह गई। पांच किलोमीटर दूर जाकर नाव एक टापू में फंस गई। इसमें सवार लोगों के टापू में देखे जाने पर प्रशासन ने उन्हें सकुशल लाने के लिए शासन से हेलीकॉप्टर की मांग की है।

मिर्जापुर गांव के रहने वाले सुन्दर, बृजमोहन, अशोक, ढोंढे, दीपू, देवेन्द्र, राजेन्द्र, कृपा दयाल मुरारी और राजू समेत कई अन्य लोग बुधवार सुबह नाव में बैठकर घाघरा नदी पारकर अपनी खेत की ओर जा रहे थे। पानी के तेज बहाव में नाव बह गई। बहते-बहते वह पांच किलोमीटर दूर एक टापू में जा फंसी। नाव में सवार लोग टापू में देखे गए हैं। घटना की जानकारी जिलाधिकारी, एसपी समेत तमाम प्रशासिनक व पुलिस के अधिकारी मौजूद है। एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को सकुशल वापस लाने की जुगत में है।
Uttar Pradesh : एटीएस और कमिश्नरेट पुलिस ने छह पिस्टल के साथ शस्त्र तस्कर को दबोचा, एक फरार
जिलाधिकारी ने टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए शासन से हेलीकाप्टर की मांग की है। वहीं, घटना को देखते हुए जिला व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। एनडीआरएफ की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।