Thursday , November 14 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024, झारखंड पहले फेज का मतदान, लातेहार सीआरपीएफ जवान घटना, झारखंड चुनाव सुरक्षा स्थिति, Jharkhand election first phase voting, CRPF jawan injured in Latehar, Jharkhand Assembly elections 2024, Voting updates Jharkhand elections, Jharkhand elections security arrangements, First phase polling Jharkhand, झारखंड चुनाव वोटिंग, लातेहार चुनाव हिंसा, सीआरपीएफ जवान झारखंड चुनाव, Voting in Jharkhand elections, CRPF jawan incident Jharkhand, Jharkhand election live updates,
लातेहार सीआरपीएफ जवान घटना

पहले फेज की वोटिंग में हिंसा, लातेहार में सीआरपीएफ जवान के सिर में गोली लगी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज में मंगलवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इस पहले चरण में कुल 1.37 करोड़ वोटर्स हिस्सा लेंगे। मतदान के दौरान लातेहार जिले के छिपादोहर में एक सीआरपीएफ जवान के सिर में गोली लगने की खबर ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घायल जवान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि घटना के कारणों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं है।

पहले फेज में होने वाले 43 विधानसभा सीटों में 14 सीटें कोल्हान क्षेत्र, 13 सीटें दक्षिणी छोटानागपुर, 9 सीटें पलामू, और 7 सीटें उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की हैं। इन 43 सीटों में 26 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, जो इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण बनाती हैं।

इस चरण में वोटरों का रुझान राज्य की राजनीति में नए संकेत दे सकता है। सुरक्षा के मद्देनज़र, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। फिर भी, लातेहार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सतर्क किया है। इस फेज के मतदान से झारखंड की सियासी दिशा का फैसला होगा, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com