Wednesday , February 19 2025
राहुल गांधी नागरिकता, Rahul Gandhi citizenship case, नागरिकता मामले में सुनवाई, Citizenship case hearing, इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई, Allahabad High Court hearing, गृह मंत्रालय, Ministry of Home Affairs, नागरिकता रद्द, Citizenship revocation, ब्रिटिश नागरिकता, British citizenship, याचिकाकर्ता एस. विग्नेश शिशिर, S. Vignesh Shishir petition, राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकता, Rahul Gandhi British citizenship, मार्च में सुनवाई, Hearing in March, राहुल गांधी नागरिकता मुद्दा, Rahul Gandhi citizenship issue, राहुल गांधी, Rahul Gandhi, नागरिकता, Citizenship, इलाहाबाद हाईकोर्ट, Allahabad High Court, गृह मंत्रालय, Ministry of Home Affairs, ब्रिटिश नागरिकता, British citizenship, याचिका, Petition, सुनवाई, Hearing, कर्नाटक, Karnataka, एस. विग्नेश शिशिर, S. Vignesh Shishir, दस्तावेज, Documents, मार्च 2024, March 2024, नागरिकता रद्द, Citizenship revocation,
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी

लखनऊ हाईकोर्ट: राहुल गांधी की नागरिकता मामले में मार्च में होगी सुनवाई

लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 8 सप्ताह का समय दिया और अब सुनवाई अगले साल मार्च के पहले सप्ताह में होगी।

सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय ने कोर्ट से समय की मांग की और कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार से पत्र लिखकर मामले की पूरी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वे इस मामले में पूरी रिपोर्ट 8 सप्ताह में तैयार करके कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे।

याचिकाकर्ता कर्नाटक निवासी एस. विग्नेश शिशिर ने याचिका दायर कर दावा किया है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं और उनकी भारतीय नागरिकता को रद्द किया जाना चाहिए। शिशिर ने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त कुछ ईमेल और दस्तावेजों का हवाला दिया, जिनसे राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता का सबूत मिलता है।

कोर्ट ने गृह मंत्रालय से मामले की जांच पूरी करने के लिए 8 सप्ताह का समय दिया और अगली सुनवाई के लिए मार्च 2024 का समय निर्धारित किया। इस मामले की सुनवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और इस पर व्यापक चर्चा हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com