“लखनऊ के एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने आज 25वीं बार रक्तदान किया और युवा अधिवक्ताओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने ‘एडवोकेट ब्लड सर्विस’ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान को बढ़ावा दिया है।”
लखनऊ: लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य और युवा अधिवक्ता, श्री अभिषेक शर्मा ने आज अपने जीवन का 25वां रक्तदान किया। रक्तदान के महत्व को समझते हुए उन्होंने युवाओं से रक्तदान की अपील की है। अभिषेक शर्मा ने कहा कि हर साल लाखों लोग खून की कमी के कारण जान गंवा देते हैं और ऐसे में रक्तदान जीवन को बचाने जैसा है।
“एडवोकेट ब्लड सर्विस” का संचालन
अभिषेक शर्मा ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए ‘एडवोकेट ब्लड सर्विस’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन शुरू किया है। इस ग्रुप के माध्यम से अधिवक्ता या उनके परिवार के किसी सदस्य को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान का प्रबंध किया जाता है। इस पहल के जरिए उन्होंने रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में प्रस्तुत किया है और सभी से इसमें भाग लेने की अपील की है।
रक्तदान से जुड़ी अपील
अभिषेक शर्मा ने सभी युवा अधिवक्ताओं से अपील की कि वे साल में कम से कम दो बार रक्तदान करें। उनका मानना है कि रक्तदान से घबराने की कोई बात नहीं है, यह न केवल किसी की जान बचाता है बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।
यह भी पढ़ें : बलिया: कविताओं-ग़ज़लों में जीवंत हुईं ‘नेता जी’ की स्मृतियाँ
मुख्य बिंदु:
अभिषेक शर्मा ने 25वीं बार रक्तदान किया।
‘एडवोकेट ब्लड सर्विस’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रक्तदान की व्यवस्था की जा रही है।
युवा अधिवक्ताओं से साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने की अपील।
रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में प्रस्तुत किया।
अभिषेक शर्मा की इस पहल से न केवल लखनऊ में बल्कि पूरे देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की उम्मीद की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal