Monday , December 9 2024
कुंभ आयोजन उत्तर प्रदेश, Kumbh event Uttar Pradesh, गंगा सफाई और कुंभ, Ganga cleaning for Kumbh, योगी सरकार की योजना, Yogi government's plan, कुंभ में आधुनिक सुविधाएं, Modern facilities in Kumbh, धार्मिक आयोजन 2025, Religious event 2025, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ, Clean and safe Kumbh, महाकुंभ 2025 तैयारियां, Mahakumbh 2025 preparations, योगी सरकार महाकुंभ बैठक, Yogi government Kumbh meeting, स्वच्छ कुंभ अभियान, Clean Kumbh campaign, दयाशंकर सिंह महाकुंभ, Dayashankar Singh Mahakumbh, राज्यों को कुंभ निमंत्रण, State invitations for Kumbh, महाकुंभ सुरक्षा व्यवस्था, Mahakumbh security arrangements,
महाकुंभ 2025 तैयारियां,

महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक, योगी सरकार का बड़ा कदम

लखनऊ। योगी सरकार ने 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में राज्य के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भाग लिया और कुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और भव्य बनाने की योजनाओं पर चर्चा की।

  • राज्य के सभी मंत्री देशभर के राज्यों में जाकर राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और विशिष्ट लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे।
  • यह पहल महाकुंभ में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
  • महाकुंभ को स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक मिसाल बनाने की योजना है।
  • गंगा और अन्य घाटों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाएगा।
  • तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाएं, जैसे स्मार्ट टेंट सिटी, सुरक्षा उपकरण, और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
  • यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
  • बैठक में उत्तर प्रदेश के अन्य विकासात्मक परियोजनाओं और नीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसे भारत की संस्कृति, आध्यात्मिकता और परंपराओं का प्रतीक माना जाता है। योगी सरकार का उद्देश्य इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना है।

दयाशंकर सिंह ने कहा, “महाकुंभ की तैयारियां सरकार की प्राथमिकता है। सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होंगी और यह आयोजन ऐतिहासिक और अनुकरणीय होगा।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com