“महाकुंभ 2025 में पहली बार प्रयागराज मेला क्षेत्र को 40 हजार रिचार्जेबल और 2 हजार सोलर हाइब्रिड लाइट्स से रौशन किया जाएगा। इस अनोखे प्रयास से किसी भी बिजली कटौती के बावजूद पूरे क्षेत्र में अंधेरा नहीं होगा, श्रद्धालु चौबीसों घंटे रोशनी का आनंद ले सकेंगे।”
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की भव्यता में इस बार रौशनी का विशेष योगदान रहेगा। इस बार योगी सरकार ने पहली बार पूरे मेला क्षेत्र में 40 हजार से अधिक रिचार्जेबल बल्ब लगाने का अनोखा निर्णय लिया है, जिससे बिजली कटने के बावजूद मेला क्षेत्र में कोई अंधेरा नहीं रहेगा। इन बल्बों में इनबिल्ट बैटरी होती है, जो बिजली जाने पर भी रोशनी देती रहती है। यही नहीं, कैंप्स के बाहर 2 हजार सोलर हाइब्रिड लाइट्स का भी प्रबंध किया गया है, जो दिन में सूर्य की रोशनी से चार्ज होती हैं और रात में बैकअप देती हैं।
READ IT ALSO : अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और सुविधाएं
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में 4.5 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे, जिनमें से 40 से 45 हजार रिचार्जेबल बल्ब होंगे। रिचार्जेबल बल्बों की इनबिल्ट बैटरी से किसी भी तरह की बिजली समस्या की स्थिति में जीरो लाइट की संभावना खत्म हो जाएगी। महाकुंभ के इस आयोजन में पहली बार इस प्रकार की तकनीक का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है।
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज मेला क्षेत्र में 40 हजार से अधिक रिचार्जेबल बल्ब और 2 हजार सोलर हाइब्रिड लाइट्स का उपयोग किया जाएगा, ताकि बिजली जाने की स्थिति में भी मेला क्षेत्र और कैंप्स में जीरो लाइट की स्थिति उत्पन्न न हो। विद्युत विभाग ने बताया कि इन बल्बों में इनबिल्ट बैटरी होती है जो बिजली जाने पर भी जलती रहती है। श्रद्धालु गंगा और यमुना के संगम के इस अद्वितीय आयोजन का 24×7 रोशनी के साथ आनंद ले सकेंगे।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट: मनोज शुक्ल