Tuesday , January 14 2025
#महाकुम्भ_अमृत_स्नान, महाकुम्भ अमृत स्नान, सोशल मीडिया ट्रेंड महाकुम्भ, मकर संक्रांति महाकुम्भ, महाकुम्भ 2025, महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की संख्या, योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ, महाकुम्भ पर सोशल मीडिया चर्चा, महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान, #Mahakumbh_Amrit_Snaan, Mahakumbh Amrit Snan, Mahakumbh trending on social media, Kumbh Mela 2025, Amrit Snan on Makar Sankranti, social media reactions Mahakumbh, Yogi Adityanath Mahakumbh, Kumbh Mela devotees 2025, Mahakumbh Amrit Snan on Twitter, महाकुम्भ अमृत स्नान, सोशल मीडिया ट्रेंड, महाकुम्भ 2025, मकर संक्रांति अमृत स्नान, योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ, सोशल मीडिया पर महाकुम्भ चर्चा, महाकुम्भ हैशटैग, Mahakumbh Amrit Snan, trending on social media, Kumbh Mela 2025, Amrit Snan on Makar Sankranti, Yogi Adityanath Mahakumbh, Mahakumbh hashtag trending, Mahakumbh social media,
महाकुंभ 2025

सोशल मीडिया पर #महाकुम्भअमृतस्नान बना नंबर वन ट्रेंड

महाकुम्भ नगर: महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान पर्व के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #महाकुम्भअमृतस्नान हैशटैग टॉप ट्रेंड में आ गया। मकर संक्रांति के दिन जब लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे थे, तब इस हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर महाकुम्भ की गरिमा और उसकी भव्यता को लेकर चर्चा तेज हो गई।

सोशल मीडिया पर महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान से जुड़े वीडियो, फोटोज और संदेश तेजी से साझा किए जा रहे थे। बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और महाकुम्भ की व्यवस्थाओं, योगी सरकार की पहल, संगम स्नान और सनातन धर्म के महत्व पर चर्चा की। इस हैशटैग का उपयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी किया, जिससे इस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और यह हैशटैग नंबर वन ट्रेंड बन गया।

अमृत स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा:
मकर संक्रांति के दिन हुए पहले अमृत स्नान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। हजारों यूजर्स ने महाकुम्भ के वीडियो और फोटोज को साझा किया, साथ ही महाकुम्भ में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं और योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हैशटैग का उपयोग किया, जिसके बाद यह हैशटैग वायरल हो गया और नंबर वन ट्रेंड बन गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com