Monday , December 2 2024
एकनाथ शिंदे बयान, महाराष्ट्र सीएम खबर, जनता का मुख्यमंत्री, शिंदे इंटरव्यू, महाराष्ट्र राजनीति, Eknath Shinde Statement, Maharashtra CM News, Public's CM, Shinde Interview, Maharashtra Politics, --- एकनाथ शिंदे इंटरव्यू, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कौन बनेगा, शिंदे का बड़ा बयान, Eknath Shinde Interview, Who Will Be Maharashtra CM, Shinde's Big Statement, जनता का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र की राजनीति, शिंदे की विधायकों के साथ बैठक रद्द, Eknath Shinde as Public's CM, Maharashtra Politics, Shinde's Meeting Canceled, #एकनाथशिंदे, #महाराष्ट्रराजनीति, #CMबयान, #जनताकामुख्यमंत्री, #EknathShinde, #MaharashtraPolitics, #PublicsCM,
एकनाथ शिंदे का बयान

महाराष्ट्र: कार्यवाहक CM शिंदे का दावा, “जनता चाहती है मैं ही रहूं CM”

मुंबई। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जनता चाहती है कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं, क्योंकि मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं।”

रविवार को एक निजी चैनल से बातचीत में शिंदे ने खुद को ‘जनता का मुख्यमंत्री’ बताते हुए कहा कि जनता उनके काम से खुश है और यही वजह है कि लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

आज एकनाथ शिंदे की विधायकों के साथ बैठक रद्द कर दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

शिंदे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। उनके समर्थकों का मानना है कि शिंदे का नेतृत्व स्थिरता और विकास सुनिश्चित कर सकता है।

मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे ने ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण और किसानों की मदद जैसे मुद्दों पर काम किया है। यह भी उनकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com