मथुरा निगम बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, 49 प्रमुख मार्गों के नामाकरण को मिली हरी झंडी

मथुरा: मथुरा नगर निगम की बोर्ड बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है, जिसमें मथुरा-वृंदावन के 49 चौराहा मार्गों के नाम परिवर्तन करने को हरी झंडी दे दी गई है। वहीं पर्यटन थाने के लिए चार एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा निगम की कैबिनेट में 6 नए सदस्यों की नियुक्ति भी की गई है। बैठक में नगर आयुक्त आईएएस रविंद्र कुमार मादंड के न होने पर अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी सर्वेसर्वा रहे।
मथुरा: हनी ट्रैप गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, युवती समेत चार गिरफ्तार
बुधवार दोपहर महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में आयोजित बैठक में कुल 10 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें सर्वप्रथम वर्ष 2021 के लिए 6 नये कार्यकारिणी सदस्य राधाकृष्ण पाठक, नीलम गोयल, राजवीर सिंह, चन्दन आहूजा, सूरज तौमर व तिलकवीर सिंह के नाम की घोषणा की गई। सदस्यों का माला व पटुका पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत बोर्ड बैठक में पर्यटन थाने के लिए वृंदावन में सलेज फार्म राजपुर बांगर में चार एकड़ भूमि उपलब्ध कराने, वार्ड नंबर 22 में दो नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति दी गयी। वहीं नामकरण को लेकर वृंदावन के पार्षदों ने कुछ देर हंगामा काटते हुए विरोध किया लेकिन बाद में उन्हें शांत कर दिया गया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सहायक नगर आयुक्त धीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा लेखा अधिकारी डॉ गीता कुमारी महाप्रबंधक (जल) रमेश चंद रघुवंशी अधिशासी अभियंता (सिविल) एस पी मिश्रा सहायक अभियंता अनिल रंजन आदि उपस्थित रहे।
वहीं पर्यटन थाने के लिए चार एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा निगम की कैबिनेट में 6 नए सदस्यों की नियुक्ति भी की गई है। बैठक में नगर आयुक्त आईएएस रविंद्र कुमार मादंड के न होने पर अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी सर्वेसर्वा रहे।