Thursday , May 22 2025
मऊ जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायतों पर SP इलामारन ने दिए कड़े निर्देश

जनसुनवाई में SP मऊ ने सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मऊ में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मऊ जनसुनवाई शिकायतें कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कार्यालय में हुआ, जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, आपराधिक मामलों और पुलिस से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं।

पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

जनसुनवाई में आए नागरिकों ने अपनी वर्षों पुरानी समस्याएं साझा कीं और इस पहल की सराहना की। कई लोगों ने उम्मीद जताई कि अब उनकी बातों को प्राथमिकता के साथ सुना जाएगा और समाधान मिलेगा। इलामारन ने भी भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और शिकायतों का त्वरित निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी घोषणा की कि ऐसे जनसुनवाई कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग पुलिस से सीधे संवाद कर सकें। इससे पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास और पारदर्शिता बढ़ेगी।

कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा। इस दौरान थानों से आए कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे और शिकायतों को नोट कर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। मऊ पुलिस प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है, जो जन सहभागिता और जवाबदेही को बढ़ावा देता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com