Monday , December 30 2024
एटीएम चोर गिरोह, मऊ एटीएम चोर गिरफ्तार, एटीएम धोखाधड़ी के आरोपी, एटीएम कार्ड चुराने वाले, शातिर एटीएम चोर, Mau ATM fraud, Thieves with 132 ATM cards, ATM theft gang arrested, ATM fraud arrest, Mau police action on ATM thieves, ATM card fraud, Mau ATM fraud gang,
पुलिस ने दबोचे 🏧 चोर

मऊ: शौक के लिए करते थे एटीएम चोरी, पुलिस ने दबोचा

मऊ। जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने चार शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह चोर अंतर्जनपदीय थे और एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे। इन चोरों का तरीका बेहद चतुर था। वे एटीएम में पहुंचकर उन लोगों का कार्ड बदल लेते थे, जिन्हें एटीएम का उपयोग नहीं आता था। इसके बाद, उनका पासवर्ड देखकर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। पैसा निकलने के बाद, लोग यह समझने में असमर्थ रहते थे कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।

सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चार चोरों में दो प्रतापगढ़ जिले के, एक मऊ जिले का और एक वाराणसी जिले का निवासी है। पूछताछ के दौरान इन चोरों ने यह स्वीकार किया कि वे शौक पूरा करने के लिए यह चोरी करते थे। इन चोरों के पास से विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड और 4125 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस अब इन चोरों के इतिहास की जांच कर रही है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और इनके सभी साथी अभी भी पकड़े जाने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे इन अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें…
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com