“मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से बाइक में टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।”
मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी प्रमोद सरोज ने बुधवार शाम को प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक राम बाबू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। प्रमोद सरोज ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर को शाम लगभग छह बजे उनके भाई श्याम बाबू सरोज और राजकुमार पटेल बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान दुर्जनीपुर गांव के पास लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए राम बाबू पटेल ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने कांग्रेस को दिया सख्त जवाब, जानें क्या कहा?
पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक राम बाबू पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।