सोमालिया में आतंकी संगठन अल-शबाब का कहर, आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के पास एक आत्मघाती विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकवादी संगठन अल-शबाब के आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सोमालिया के नए पोर्टल गारोवे ऑनलाइन ने बताया कि यह विस्फोट टारमैक रोड पर तुर्की के नेतृत्व में निर्माण का काम कर रहे श्रमिकों के एक दल को निशाना बनाकर किया गया था।