कोलकाता में डाक्टरों की लापरवाही से हुई जच्चा-बच्चा की मौत, परिजन कर रहे हंगामा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में मां और बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में जमकर हंगामा हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तोपसिया निवासी गर्भवती महिला को शुक्रवार को नर्सिंग होम से एसएसकेएम में शिफ्ट किया गया था। उसने शनिवार सुबह एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में मां और बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद हंगामे की शुरुआत हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजन वार्ड और ऑपरेशन थियेटर में घुस गए।
बंगलादेश साम्प्रदायिक हिंसा : उच्च न्यायालय ने 60 दिनों के भीतर न्यायिक पैनल से की रिपोर्ट की मांग
परिजनों का कहना है कि अस्पताल के अधिकारियों ने भर्ती करने में देरी की। उनका आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण मां और बच्चे की मौत हुई है। स्थिति को संभालने के लिए भवानीपुर(कोलकाता) थाने से पुलिस अस्पताल गई है। अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों को लालबाजार से लाया गया। अस्पताल के अधिकारियों की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है।