मथुरा में तीन दिवसीय दौरे पर 25 मार्च को आएंगी सांसद हेमामालिनी, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

मथुरा। सांसद हेमामालिनी तीन दिवसीय दौरे पर 25 मार्च को मथुरा पहुंचेंगी। यहां कई विकास कार्यों में शिकरत करेंगी। यह जानकारी बुधवार को उनके प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि मालिनी विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगी और रिफाइनरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। गुरुवार को दोपहर 12 बजे मथुरा रिफाइनरी द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साईकिल आदि उपकरण वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन शिरकत करेंगी। 02 बजे से 04 बजे के बीच में वह विकास कार्यों से सम्बन्धित मीटिंग लेंगी।
उन्होंने बताया कि 26 मार्च को भी विकास कार्यों को लेकर जनपद के अलग-अलग इलाकों में जाएंगी। 27 मार्च को प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत भैसा से दहगांव तक बनी सड़क का लोकापर्ण करेंगी।