Wednesday , May 14 2025
MY Bharat नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक अभियान से युवा आपदा प्रबंधन में निभा सकते हैं अहम भूमिका

युवाओं के लिए बड़ा मौका, मिलें MY Bharat से जुड़ने के फायदे

मऊ। देश की सेवा में योगदान देने का सुनहरा अवसर युवाओं को अब सीधे उनके जिले में ही उपलब्ध हो रहा है। केंद्र सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की MY Bharat नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक पहल के तहत युवाओं को राष्ट्रीय संकटों और आपातकालीन परिस्थितियों में समाज की सेवा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

जिला युवा अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि यह अभियान युवाओं को संगठित करने और उन्हें आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन, प्राथमिक चिकित्सा और पुनर्वास सेवाओं में दक्ष बनाने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत तैयार किया गया स्वयंसेवक बल, स्थानीय प्रशासन को आपात स्थितियों में त्वरित सहयोग प्रदान करेगा।

क्या होंगे लाभ?

  • युवाओं को जीवनरक्षक स्किल्स जैसे CPR, आपातकालीन सहायता और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण मिलेगा।
  • नागरिक जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना का विकास होगा।
  • आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक सेवा में सीधे भागीदारी का अवसर।
  • प्रशिक्षित युवाओं को ज़रूरत पड़ने पर विशेष कार्यों के लिए तैनात किया जा सकेगा।

कैसे करें नामांकन?

नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसे MY Bharat पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक युवा पोर्टल पर जाकर आवश्यक विवरण भर सकते हैं। मऊ जिले के युवा अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला युवा अधिकारी रश्मि मिश्रा से मोबाइल नंबर 9068055626 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सीधी भागीदारी का अनूठा अवसर है। इसलिए, जो भी युवा देशहित में योगदान देना चाहते हैं, वे MY Bharat नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में स्वयं को पंजीकृत करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com