Wednesday , May 14 2025
.

तेज रफ्तार बाइकें आमने-सामने भिड़ीं, चार लोग गंभीर घायल

नानपारा बाइक दुर्घटना में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। बहराइच जनपद के कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत भुर्जिन पूरवा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

हादसे में घायल लोगों की पहचान खैरी घाट थाना क्षेत्र के रामू पुत्र रामनिवास, लक्ष्मी पुत्री टिंगू, लक्ष्मी पुत्री देसराज (सभी निवासी वैवाही चहलवा) और सहजराम पुत्र गोदी निवासी बोधवा (थाना कोतवाली नानपारा) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामू व अन्य लोग नानपारा की ओर बाइक से जा रहे थे जबकि सहजराम दूसरी दिशा से आ रहे थे। भुर्जिन पूरवा गांव के निकट दोनों बाइकें तेज गति में आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और दुर्घटना की वजह जानने की कोशिश की।

सीएचसी नानपारा के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com