Navjot Singh Siddhu : राहुल से मिले सिद्धू, कहा सुलझ चुके हैं सारे मुद्दे, बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Siddhu) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। सिद्दू ने कहा कि सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।

अध्यक्ष बने रहेंगे सिद्धू
पंजाब कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी साफ कहा है कि सिद्धू(Navjot Singh Siddhu) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। रावत ने कहा कि सिद्धू ने आज राहुल गांधी से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब, पत्नी ने बताया- नहीं आ सकेंगे बिहार
दे दिया था कांग्रेस से इस्तीफ़ा
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्हें गुरुवार को दिल्ली तलब किया गया था। सिद्धू ने कल कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने आज राहुल गांधी से भी मुलाकात की।