मऊ। नियमित टीकाकरण BWR बैठक मऊ के तहत मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में ब्लॉक वीकली रिव्यू बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने उपकेंद्रवार टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में खराब प्रगति दर्ज करने वाले एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई।
सीडीओ ने कहा कि वैक्सीनेशन की ड्यू लिस्ट के अनुसार हर बच्चे को टीका मिलना चाहिए। कोई भी बच्चा छूटे नहीं, यह जिम्मेदारी एएनएम और आशाओं की है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो परिवार टीकाकरण से इनकार करते हैं, उनकी अलग सूची बनाकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाए, ताकि विशेष टीम गठित कर संपर्क के माध्यम से टीकाकरण पूरा किया जा सके।
👉 Read it also :पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि जिन विकासखंडों में प्रगति शिथिल है, वहां खंड विकास अधिकारी स्वयं अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक वीकली रिव्यू बैठक करें। मऊ जनपद के समस्त ब्लॉकों में CDO के निर्देश पर खंड विकास अधिकारियों द्वारा बैठकें की गईं और वहां भी टीकाकरण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सीडीओ प्रशांत नागर ने कहा कि “यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य का सवाल है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यदि ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं होता है तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अर्बन क्षेत्र मऊ में भी ब्लॉक वीकली रिव्यू बैठक संपन्न हुई, जिसमें WHO मॉनिटर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम, बीपीएम, सुपरवाइजर, सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link