Wednesday , April 24 2024

भरोसे के लायक नहीं ट्रंप: ओबामा

obmaवॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में आखिरी दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने  डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए प्रचार करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। लोगों से सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की।

दरअसल भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह अमरीकी शहर फिलाडेल्फिया में एक चुनावी रैली के दौरान ओबामा ने कहा कि आपको किसी के खिलाफ वोट करने की जरूरत नहीं है, आपको एक बहुत ही बेहतरीन प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के लिए वोट करना है।अमरीकी लोगों की तरह हिलेरी क्लिंटन भी मजबूत और सख्त हैं।

बराक ओबामा ने हिलेरी का प्रचार करते हुए लोगों से अपील की हम डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा नहीं कर सकते और जब बात न्यूक्लियर कोड की हो तो बिल्कुल नहीं।हम एेसे ऐसे शख्स के लिए वोट नहीं कर सकते जिसकी नजर में संविधान की कोई इज्जत ही नहीं।बराक ओबामा ने कहा कि हिलेरी जानती है उनकी सरकारी नौकरी उनके लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए है।

ओबामा ने कल न्यू हैंपशायर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ट्रंप के पास नौकरियों के क्षेत्र में देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com