सीरिया में मिसाइल हमले से एक की मौत, तीन सैनिक घायल

सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन सैनिक घायल हुए हैं। सरकारी टेलीविजन ने सेना के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
सीरियाई समाचार एजेंसी का कहना कि इजरायली सेना ने ईरानी और सीरियाई सेना को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने साना की रिपोर्ट पर टिप्पाणी करने से इन्कार किया है।
एजेंसी ने कहा है कि उत्त री गैलील से एक हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में नाबी हबील क्षेत्र में वायु रक्षा इकाई को निशाना बनाया है।