Thursday , December 19 2024
वन नेशन वन इलेक्शन, कांग्रेस JPC प्रतिनिधि, प्रियंका गांधी JPC, मनीष तिवारी JPC, लोकसभा स्पीकर JPC, सुखदेव भगत, रणदीप सुरजेवाला, One Nation One Election, Congress JPC representatives, Priyanka Gandhi JPC, Manish Tewari JPC, Lok Sabha Speaker JPC, Sukhdev Bhagat, Randeep Surjewala, प्रियंका गांधी वन नेशन वन इलेक्शन, JPC कांग्रेस प्रतिनिधि, लोकसभा स्पीकर और JPC, Priyanka Gandhi One Nation One Election, JPC Congress representatives, Lok Sabha Speaker and JPC,
JPC में प्रियंका गांधी वाड्रा

वन नेशन-वन इलेक्शन: JPC में प्रियंका गांधी का नाम फाइनल

नई दिल्ली। एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर देश की राजनीति गर्मा चुकी है। इस बीच लोकसभा स्पीकर द्वारा जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने JPC में शामिल होने के लिए अपने चार प्रतिनिधियों के नाम फाइनल कर दिए हैं।

कांग्रेस की तरफ से JPC में प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, और रणदीप सुरजेवाला का नाम फाइनल किया गया है। इन नामों को अब लोकसभा स्पीकर के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) का मुख्य उद्देश्य “वन नेशन-वन इलेक्शन” के तहत चुनाव प्रणाली में बदलावों की संभावनाओं पर चर्चा करना और उनकी रिपोर्ट तैयार करना है। केंद्र सरकार का मानना है कि इस प्रणाली से चुनावी खर्च में कमी और प्रशासनिक स्थिरता आएगी।

कांग्रेस शुरू से ही इस मुद्दे पर विरोध जताती आई है। पार्टी का कहना है कि यह प्रणाली संघीय ढांचे को कमजोर कर सकती है। हालांकि, JPC में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने अपने चार नेताओं को चुना है, जिससे पता चलता है कि पार्टी इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए तैयार है।

यह अवधारणा पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात करती है। केंद्र सरकार का तर्क है कि इससे चुनावों में लगने वाले समय और संसाधनों की बचत होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com