Tuesday , April 22 2025
कुशीनगर में पेड़ से टकराई बारातियों की कार, 6 लोगों की मौत, दो गंभीर घायल।

कुशीनगर: पडरौना-पनियहवा मार्ग पर बारातियों की कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत, 2 घायल

कुशीनगर। पडरौना-पनियहवा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली गांव के समीप बीती रात हुआ।

कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि गैस कटर की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


मृतकों की पहचान:

  • हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया
  • ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया (वाहन चालक)
  • रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया
  • मुकेश पुत्र रामानंद
  • भीम यादव पुत्र लक्ष्मण
  • एक अन्य मृतक की पहचान जारी

सभी मृतक रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगहां गांव के निवासी थे।


घायल:

  • राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र
  • बजरंगी पुत्र शंकर

दोनों घायल अहिरौली बाजार इलाके के अहिरौली भठही गांव के निवासी हैं।


मुख्यमंत्री ने जताया शोक:

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए और मृतकों के परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com