लखनऊ, 9 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद में लिप्त है और अब वह अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है। योगी ने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने उजागर हो चुका है।
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि 22 अप्रैल की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ था, जिनके खिलाफ भारतीय सेनाओं ने कठोर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान वैश्विक मंचों पर अलग-थलग पड़ चुका है और कराह रहा है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भारत द्वारा मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना और राजनीतिक नेतृत्व की उपस्थिति यह साबित करती है कि पाकिस्तान केवल आतंकियों को पनाह ही नहीं देता, बल्कि वह पाकिस्तान आतंकवाद में लिप्त है। उन्होंने कहा कि यह सब देखकर अब पूरी दुनिया पाकिस्तान से मुंह मोड़ चुकी है।
जनता को सावधान रहने की सलाह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर भारतवासी को सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट रहकर हर अफवाह और दुष्प्रचार का डटकर मुकाबला करना चाहिए।
Read it also : भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में पसरा सन्नाटा, लाहौर-कराची में दहशत
वीरता से प्रेरणा लें: योगी
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे वीर योद्धाओं को याद किया और कहा कि इन महापुरुषों की जीवनगाथा आज भी हमें राष्ट्र के लिए समर्पण की प्रेरणा देती है। हल्दीघाटी की लड़ाई का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने सीमित संसाधनों में भी विदेशी आक्रांताओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 में उन्होंने ही लखनऊ स्थित महाराणा प्रताप सिंह चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कार्यक्रम संयोजकों को सुंदर चौराहा विकसित करने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह सहित अनेक मंत्री, सांसद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।