Thursday , May 22 2025
मलिकपुर में पेयजल संकट: हैंडपंप खराब, दूषित पानी से ग्रामीण परेशान

मलिकपुर में पेयजल संकट, एक माह से हैंडपंप खराब

लखीमपुर-खीरी जिले के बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत कैमां खुर्द के मजरा मलिकपुर में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। गांव के अधिकांश सरकारी हैंडपंप या तो लंबे समय से खराब पड़े हैं या दूषित पानी दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों को पीने के साफ पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

साहिर खान के मकान के पास स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप बीते एक महीने से खराब है। इसकी मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के अन्य हैंडपंपों की हालत भी अच्छी नहीं है। कहीं चेन टूटी हुई है तो कहीं जल स्तर कम होने से केवल हवा निकल रही है।

इस विकट स्थिति में ग्रामीणों को या तो दूषित पानी पीना पड़ रहा है या फिर दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। कई बार राहगीरों को भी पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। गर्मी के मौसम में यह संकट और भयावह हो सकता है, क्योंकि जल स्रोत और तेजी से सूखने लगते हैं।

प्रशासनिक उपेक्षा के चलते ग्रामीणों का भरोसा टूट रहा है। हैंडपंप मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था के बिना स्थिति सुधरने की उम्मीद कम है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें ‘हर घर नल योजना’ का लाभ भी नहीं मिला है, जिससे यह समस्या और गंभीर हो गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com