Petrol Diesel Ke Dam : लगातार पांचवें दिन भी बढ़ी कीमतें, जानिए लखनऊ में आज के दाम
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में क्रमश: 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 104.54 रुपए प्रति लीटर (Petrol Diesel Ke Dam) हो गया है। वहीं लखनऊ में डीजल के दाम 96.78 रुपए प्रति लीटर हो गए।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर पर (Petrol Diesel Ke Dam) पहुंच गया। वहीं, डीजल का भाव भी बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 113.46 रुपये, 104.52 रुपये और 108.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं, डीजल के दाम उछलकर क्रमश: 104.38 रुपये, 100.59 रुपये और 99.43 रुपये प्रति लीटर पर (Petrol Diesel Ke Dam) पहुंच गया। गौरतलब है कि बीते 21 दिनों में पेट्रोल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, जबकि पिछले 24 दिनों में डीजल भी 7.70 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग और आपूर्ति में कमी की वजह से लगातार इसके दाम में इजाफा हो रहा है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.92 डॉलर की तेजी के साथ 85.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.09 डॉलर बढ़कर 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।