Tuesday , April 16 2024

PM मोदी को ‘डकैत’ कहने वाले मंत्री ने मांगी माफी, बीजेपी मंत्री के बर्खास्तगी पर अड़ी

पटना । बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान की पीएम मोदी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी और उनकी तस्वीर पर जूते मरवाने के मामले को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। बिहार विधानसभा में इसे लेकर बुधवार को काफी हंगामा हुआ।

हालांकि मंत्री ने इस मसले पर माफी भी मांग ली है और सीएम नीतीश ने भी मंत्री की टिप्पणी को गलत बताया है, पर बीजेपी मंत्री को बर्खास्त करने पर अड़ गई है। बीजेपी का कहना है कि मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो वह सदन नहीं चलने देगी।

मंगलवार को नोटबंदी के विरोध को लेकर हुए एक प्रदर्शन में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीएम मोदी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं से जूते मरवाए थे और उनके खिलाफ अपशब्द भी कहे थे। उन्होंने पीएम मोदी को ‘डकैत’ कहा था।

हालांकि अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से भी पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं कहा था। वह अपने बयान से भी मुकर गए। चूंकि उनका बयान विडियो में कैद था, ऐसे में मंत्री ने माफी मांगना ही बेहतर समझा। विधानसभा में बीजेपी के हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com