Thursday , January 2 2025
वीर सावरकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, पीएम मोदी कॉलेज शिलान्यास, सावरकर कॉलेज नजफगढ़, दिल्ली कॉलेज उद्घाटन, Veer Savarkar College, Delhi University new campus, PM Modi college foundation, Savarkar College Najafgarh, Delhi College inauguration, सावरकर कॉलेज उद्घाटन, डीयू कॉलेज नजफगढ़, पीएम मोदी उद्घाटन, Savarkar College inauguration, DU campus Najafgarh, PM Modi inauguration, #VeerSavarkar, #DUNewCampus, #PMModi, #DelhiUniversity, #SavarkarCollege, #EducationInIndia, #VeerSavarkarLegacy,
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM आवास योजना शहरी-2: अब मध्य आय वर्ग को भी मिलेगा घर का सपना पूरा

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का दूसरा चरण शहरी-2 अब उत्तर प्रदेश में लागू होने जा रहा है। इस योजना में दुर्बल आय वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और अब मध्य आय वर्ग (MIG) के लोग भी पात्र होंगे। 6-9 लाख रुपये सालाना कमाने वाले लोग पहली बार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

75 जिलों में बनेंगे 1 लाख फ्लैट
योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 300-500 वर्ग फीट के घर बनाए जाएंगे।

EWS: 300 वर्ग फीट

LIG: 400 वर्ग फीट

MIG: 500 वर्ग फीट

बड़े जिलों में अधिक और छोटे जिलों में कम संख्या में फ्लैट आवंटित किए जाएंगे।

योजना का बजट और सरकार की पहल
PMAY 2.0 के लिए केंद्र सरकार ने 2.30 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। पहले चरण में 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई थी, जिसमें से 85.5 लाख घर लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं। इस योजना से न केवल शहरी गरीबों को आवास मिलेगा, बल्कि उनकी जीवनशैली भी बेहतर होगी।

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

पात्र वही होंगे, जिन्हें पिछले 20 वर्षों में केंद्र या राज्य की किसी भी आवासीय योजना का लाभ नहीं मिला।

आवेदन के लिए www.pmay-urban.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें।

आधार नंबर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन की स्थिति पोर्टल पर ट्रैक की जा सकती है।

तीन श्रेणियां और पारदर्शिता सुनिश्चित
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि योजना में पात्रता चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। तीन श्रेणियों में आवास की व्यवस्था होगी:

  1. EWS (दुर्बल आय वर्ग): 3 लाख तक की वार्षिक आय
  2. LIG (निम्न आय वर्ग): 3-6 लाख की आय
  3. MIG (मध्य आय वर्ग): 6-9 लाख की आय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com