बीकानेर। PM Modi Speech बीकानेर ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दो टूक अंदाज़ में रखा। राजस्थान के बीकानेर से पीएम मोदी की दहाड़ ने न केवल आतंकी आकाओं की रूह कंपा दी, बल्कि हर देशवासी की नसों में भी जोश भर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर दौरे पर करणी माता के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी। कहा— “मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बहता है।” ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह मोदी का पहला बड़ा भाषण था, जिसने भारत की सुरक्षा नीति और सैन्य कार्रवाई के रुख को स्पष्ट कर दिया।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर को कई सौगातें भी दीं— 103 अमृत भारत स्टेशन देश को समर्पित किए, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दी और बिजली, पानी, रेल व अक्षय ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं की नींव रखी। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके भाषण के उस हिस्से ने खींचा जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति की बात की।
👉 Read it also :आंधी में पेड़ गिरा, किशोर की मौत, बहन घायल
प्रधानमंत्री के भाषण के 14 अहम बिंदु जो हर भारतीय को जोश से भर देंगे:
- “सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा”
- “मां भारती का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है”
- “मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है”
- “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है”
- “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं, भारत का रौद्र रूप है”
- “हिंदुस्तान का लहू बहाने वाले आज कतरे-कतरे के मोहताज हैं”
- “पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर प्रहार है”
- “ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया रूप है— ऑपरेशन सिंदूर”
- “ये समर्थ भारत का नया स्वरूप है”
- “आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही भारत है- नया भारत है”
- “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है”
- “जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज दुबके पड़े हैं”
- “भारत के प्रहार से पाकिस्तान का एयरबेस ICU में पड़ा है”
- “जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वो आज मलबे में दबे हुए हैं”
प्रधानमंत्री ने साफ़ किया कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर ही बात होगी। उन्होंने कहा, “ट्रेड और टेरर साथ नहीं चल सकते।” मोदी ने यह भी कहा कि भारत अब परमाणु की ब्लैकमेलिंग से डरने वाला देश नहीं रहा।
इस भाषण के ज़रिए प्रधानमंत्री ने भारत की स्पष्ट और सख्त विदेश नीति को सामने रखा। पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ भारत की यह आक्रामक मुद्रा आने वाले समय में और भी निर्णायक कदमों की ओर इशारा करती है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal