UP : सोमवार को पीएम मोदी देंगे नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात, सिद्धार्थनगर से करेंगे लोकार्पण
सिद्धार्थनगर। जनपद में 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ मेडिकल कालेजों की सौगात देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य चिकित्सा मन्त्री राजा जय प्रताप सिंह ने रविवार को कहा कि भगवान गौतमबुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश को नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने के लिए आ रहे हैं।

बताया कि उनके स्वागत के लिए बुद्ध की धरती तैयार है, जौनपुर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन (लोकार्पण) करेंगे।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नागरिकांे की सुरक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा लिए बेहद सवेंदनशील है और इसी को देखते हुए स्वास्थ्य चिकित्सा को और मजबूत किया जा रहा है। यहीं से प्रधानमंत्री मोदी जौनपुर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन (लोकार्पण) करेंगे।