यूपी: ज्वैलर्स शॉप में बदमाशों की पुलिस से हुई मुडभेड़, नौ बदमाश गिरफ्तार

फीरोजाबाद में एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। जहां शिकोहाबाद में ज्वैलर्स शॉप के घर डकैती डालने की तैयारी में स्कोर्पियो से जा रहे बदमाशों की रविवार रात ढाई बजे पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें नौ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं एक सिपाही भी घायल है।
यूपी: जमीनी रंजिश के चलते बसपा नेता पर बदमाशों ने किया फायरिंग
फीरोजाबाद में एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। जहां शिकोहाबाद में ज्वैलर्स शॉप के घर डकैती डालने की तैयारी में स्कोर्पियो से जा रहे बदमाशों की रविवार रात ढाई बजे पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें नौ बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं एक सिपाही भी घायल है।
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद में सर्राफा व्यापारी वर्मा ज्वैलर्स के यहां बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे थे। भूड़ा नहर के पास शिकोहाबाद थाना पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान काउंटर फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। जहां इनका उपचार किया जा रहा है। नहर की पटरी पर स्कार्पियो सवार इनके अन्य साथियों की गाड़ी खराब हो गई तो खेतों की तरफ भागने लगे। जिन्हें एसओजी टीम व थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी के पूर्व विधायक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, छेड़खानी का आरोप
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से भारी मात्रा में अवैध असलाह जिसमें आठ तमंचे एक रायफल, भारी मात्रा में कारतूस, शराब की बोतले व शटर तोड़ने के उपकरण बरामद हुये है। गिरफ्तार बदमाशों से उनके नाम पते आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह बहुत ही शातिर बदमाशों का गैंग है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने के साथ ही इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।