बिजनौर। मंडावर पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना पर नरेश कुमार के खेत गांव राजारामपुर के जंगल में 25 किलो गोवंशीय मांस व पशु काटने के उपकरण बरामद हुआ था। आरोपित घटनास्थल से मौका पाकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मंडावर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
YOU MAY ALSO READ: बहराइच में आतंक का पर्याय बना पांचवा आदमखोर भेड़िया पिंजरे में कैद
विवेचना कार्यवाही के दौरान असलम पुत्र अहसान, नसीम पुत्र रफीक अहमद, जावेद पुत्र अनीस, मकबूल उर्फ काले पुत्र रसीद, सलमान पुत्र उस्मान, फैयाज पुत्र अनीस अहमद, गांव राजारामपुर निवासी के नाम प्रकाश में आए थे। मंगलवार को पुलिस ने असलम पुत्र अहसान, नसीम पुत्र रफीक अहमद गांव राजारामपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से गोवंश काटने के औजार एक लकड़ी का गुटखा व एक चापड़ लोहा व एक छूरी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों का उचित धाराओं में चालान कर दिया है। पुलिस के अनुसार अन्य फरार चल रहे आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal