मरणोपरांत सुशांत सिंह राजपूत को मिला क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का खिताब

बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें सम्मानित किया गया है। एक्टर को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। मुंबई में शनिवार रात को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 का आयोजन हुआ। इस बात की जानकारी दादा साहेब फाल्के (डीपीआईएफएफ) ने जानकारी दी है।
एक बार फिर पिता बने सैफ अली खान, पत्नी करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को दिया जन्म
उन्होंने सुशांत की तस्वीर साझा की, जिस पर लिखा है कि क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर.. दिवंगत श्री सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020)। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि इस उपलब्धि के रास्ते पर आपके द्वारा दिखाए गए समर्पण का जश्न मना रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीतने पर बधाई। इस इवेंट में कियारा आडवाणी, नोरा फतेही सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने ‘काई पो छे’, ‘एमएस धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता था।
इन स्टार्स को मिला अवॉर्ड:
बेस्ट एक्ट्रेस वेब सीरीज- सुष्मिता सेन (आर्या)
बेस्ट एक्टर वेब सीरीज- बॉबी देओल (आश्रम)
परफॉर्मर ऑफ द ईयर- नोरा फतेही
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – पैरासाइट