Thursday , February 20 2025
कप्तान रोहित शर्मा की हाजिरजवाबी

रोहित शर्मा के मजेदार जवाब पर हंसी से गूंजा प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल

गाबा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की हाजिरजवाबी ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन अब अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे, तो उन्होंने ऐसा मजेदार जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी पत्रकार ठहाके लगाने लगे।

रोहित ने हंसते हुए कहा, “अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट की बात की है। तुम लोग मरवा दोगे मुझे! पुजारा और रहाणे अभी एक्टिव हैं और परफॉर्मेंस करके कभी भी टीम में आ सकते हैं।”

रोहित के इस जवाब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के गंभीर माहौल को हल्का कर दिया। उनके मजेदार और बेबाक अंदाज ने साबित कर दिया कि वे न केवल मैदान पर बल्कि बातचीत में भी बेस्ट हैं।

रोहित शर्मा का यह अंदाज उन्हें प्रशंसकों के बीच और लोकप्रिय बनाता है। उनके नेतृत्व और ह्यूमर का यह संगम भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com