“रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए पुजारा और रहाणे की एक्टिव स्टेटस पर रोशनी डाली। उनके ह्यूमर ने पत्रकारों को खूब गुदगुदाया।”
गाबा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की हाजिरजवाबी ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन अब अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे, तो उन्होंने ऐसा मजेदार जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी पत्रकार ठहाके लगाने लगे।
क्या कहा रोहित शर्मा ने?
रोहित ने हंसते हुए कहा, “अरे भाई, खाली अश्विन ने रिटायरमेंट की बात की है। तुम लोग मरवा दोगे मुझे! पुजारा और रहाणे अभी एक्टिव हैं और परफॉर्मेंस करके कभी भी टीम में आ सकते हैं।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहौल हुआ हल्का
रोहित के इस जवाब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के गंभीर माहौल को हल्का कर दिया। उनके मजेदार और बेबाक अंदाज ने साबित कर दिया कि वे न केवल मैदान पर बल्कि बातचीत में भी बेस्ट हैं।
रोहित का नेतृत्व और ह्यूमर
रोहित शर्मा का यह अंदाज उन्हें प्रशंसकों के बीच और लोकप्रिय बनाता है। उनके नेतृत्व और ह्यूमर का यह संगम भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
क्रिकेट की हर खबर सबसे पहले विश्ववार्ता पर।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल