Thursday , January 9 2025
एम्स महिला सुरक्षा कर्मी की मौत, नीलगाय टक्कर, रायबरेली हादसा, सुरक्षा कर्मी सड़क दुर्घटना, एम्स प्रीति सिंह मौत, नीलगाय दुर्घटना, महिला सुरक्षाकर्मी की मौत, AIIMS security worker, road accident in Raebareli, Preeti Singh death, animal collision, tragic death, security staff AIIMS, wildlife road accident,एम्स महिला सुरक्षा कर्मी, रायबरेली हादसा, नीलगाय टक्कर, प्रीति सिंह की मौत, सुरक्षा कर्मी की मौत, सड़क दुर्घटना, AIIMS security staff, Preeti Singh tragic death, road accident wildlife, animal collision with vehicle,
दुर्घटना में एम्स कर्मी की दर्दनाक मौत

रायबरेली: एम्स की महिला कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

रायबरेली। जिले के थाना भदोखर क्षेत्र में गुरुवार की शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एम्स की महिला सुरक्षा कर्मी प्रीति सिंह (33) की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रीति सिंह अपने घर से एम्स की ड्यूटी के लिए स्कूटी से जा रही थीं, तभी बेला उत्तरपारा स्थित शिव मंदिर के पास एक नीलगाय सड़क पार कर रही थी और उसने प्रीति की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

राहगीरों ने घटनास्थल पर मदद के लिए सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया। एम्स के सुरक्षा सुपरवाइजर छोटे लाल यादव और केबी सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी बेला सीएससी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रीति सिंह लगभग दो साल से एम्स में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थीं। उनके पति सेना में थे, जिनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। अब प्रीति के पीछे दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें 13 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है।

यह घटना एम्स के सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ में गहरे शोक का कारण बन गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घटना की जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com