“रायबरेली के ग्राम पूरे उपाध्याय में एक दिल दहला देने वाली घटना में बारात के दौरान डीजे पर चढ़े चार बाराती बिजली के तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।”
रायबरेली। जिले के ब्लॉक व थाना डीह क्षेत्र के ग्राम पूरे उपाध्याय में बुधवार और गुरुवार की रात लगभग 11:50 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में चार बाराती डीजे के ऊपर चढ़े थे और जैसे ही डीजे का वाहन बिजली के तार के पास से गुजरा, चारों बाराती करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग झुलसे हुए बारातियों को सीएचसी डीह अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। यह घटना समूचे गांव में शोक की लहर लाकर गई और बारात की खुशियां मातम में बदल गईं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: विकलांग युवाओं के लिए सशक्तिकरण का नया कदम,जानें क्या?
पुलिस और विद्युत विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह स्पष्ट किया है कि डीजे वाहन के ऊपर चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद गांव में विद्युत तारों के निचले स्थानों पर चेतावनी दी गई है।
नोट: देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।
ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।