Friday , December 13 2024
रामकरन पाल, लोडर चालक हत्या, भदोखर पुलिस, धर्मेंद्र पाल, हत्या साक्ष्य, शारदा नहर मोबाइल, रायबरेली हत्या, बहन का प्रेमी,Ramkaran Pal, loader driver murder, Bhadohkar police, Dharmendra Pal, murder evidence, Sharda canal mobile, Raebareli murder, sister’s lover,लोडर चालक रामकरन पाल हत्या, भदोखर थाना, शारदा नहर मोबाइल बरामद, धर्मेंद्र पाल गिरफ्तार, हत्या का खुलासा, रामकरन पाल हत्या साक्ष्य, बहन के प्रेमी की हत्या, पुलिस जांच, रायबरेली हत्या, लोडर चालक रोड एक्सीडेंट,Loader driver Ramkaran Pal murder, Bhadohkar police, Sharda canal mobile recovery, Dharmendra Pal arrested, murder disclosure, Ramkaran Pal murder evidence, sister's lover murder, police investigation, Raebareli murder, loader driver road accident,
रायबरेली का बड़ा खुलासा

रायबरेली: मोबाइल ने खोल दिया हत्या का राज,विस्तार से पढ़ें

रायबरेली: भदोखर थाना क्षेत्र में एक लोडर चालक की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक रामकरन पाल (23) की हत्या कर शव को एक रोड एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई थी। पहले इसे तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर से एक्सीडेंट मानकर पुलिस ने मामले को सुलझाया था, लेकिन मृतक के परिवार ने हत्या की आशंका जताई थी, जो सही साबित हुई।

मृतक रामकरन पाल उफरामऊ गांव का रहने वाला था और 7/8 दिसंबर की रात उसका शव बेहटा पुल के पास लोडर में पाया गया था। मामले की जांच के बाद भदोखर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपियों में मृतक के गांव के ही धर्मेंद्र और रामलखन शामिल हैं, जिन्होंने बहन के प्रेमी रामकरन को इंटों से मारा और उसकी हत्या कर शव को शारदा नहर में फेंक दिया था। हत्या के बाद आरोपी ने शव को एक सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए लोडर को नहर में धक्का दे दिया, लेकिन लोडर फंस गया, जिससे हत्या का राज खुल गया।

पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पाल को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर शारदा नहर में फेंका गया मोबाइल बरामद किया। मोबाइल से हत्या के साक्ष्य जुटाए गए, जिससे पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शारदा नहर से मृतक का मोबाइल बरामद किया और यह साबित हो गया कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी ने मोबाइल नहर में फेंक दिया था।

भदोखर थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले में जल्द ही और भी जानकारी जुटाई जाएगी।



E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com