Wednesday , May 7 2025
रायबरेली गोलीकांड किसान विवाद में घायल बुज़ुर्ग की स्थिति गंभीर

बुज़ुर्ग किसान को गोली मारकर भागे बाइक सवार, गांव में दहशत

रायबरेली गोलीकांड किसान विवाद मंगलवार की शाम उस वक्त चर्चा में आ गया जब डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर चौकी अंतर्गत पछुआबारा मजरे दोस्तपुर बुढ़वारा गांव में एक 65 वर्षीय किसान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल किसान की पहचान रतीपाल साहू उर्फ कल्लू पुत्र गाजी साहू के रूप में हुई है, जो घटना के समय ट्यूबवेल से खेत से लौट रहे थे।

बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए जांघ में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से रतीपाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रतीपाल के सात बेटों में से तीन को उन्होंने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसी वजह से परिवार में अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस इस पारिवारिक विवाद को भी जांच के दायरे में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है और लोग आशंका जता रहे हैं कि यह हमला डराने या सबक सिखाने की नीयत से किया गया।

रतीपाल पेशे से किसान हैं और कभी-कभी धार्मिक कार्यों में देवखरी भी लगाते थे। गांव में उनकी सामाजिक पहचान भी है। गोलीकांड के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है और लोग इस हमले को सोची-समझी साजिश मान रहे हैं।

पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रायबरेली गोलीकांड किसान विवाद की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द कार्रवाई होगी। इस बीच पुलिस पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है कि वह इस गंभीर वारदात में जल्द खुलासा करे ताकि ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com