Thursday , December 26 2024
राहुल गांधी गाजियाबाद, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, भाजपा नाकामियां, गाजियाबाद पुलिस रोकना,Rahul Gandhi Ghaziabad, Leader of Opposition Rahul Gandhi, BJP failures, Ghaziabad police stopping,
गाजियाबाद में पुलिस के रोके जाने के दौरान राहुल गांधी

संभल जाने से रोकने पर राहुल ने जारी किया वीडियो,जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में पुलिस द्वारा उन्हें संभल जाने से रोकने पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में राहुल गांधी ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें संभल जाने से मना कर दिया, जबकि विपक्ष के नेता के रूप में यह उनका अधिकार और कर्तव्य है।

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा संभल जाना चाहते थे, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया। इस पर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो जारी करते हुए लिखा कि “पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया। विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य था कि मैं वहां जाऊं। फिर भी मुझे रोका गया।” उन्होंने यह भी कहा कि वह अकेले जाने के लिए तैयार थे, लेकिन पुलिस ने इसके लिए भी अनुमति नहीं दी।

राहुल गांधी के सोशल मीडिया एकाउंट X पर

राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे कर रही है और सच्चाई और भाईचारे के संदेश को दबा रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा क्यों डरती है और पुलिस का इस्तेमाल क्यों कर रही है।

यह वीडियो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, और राहुल गांधी ने इस घटना को संविधान के खिलाफ बताया। उन्होंने अपनी आवाज उठाते हुए इसे लोकतंत्र की गरिमा के लिए खतरे के रूप में पेश किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com