Rajsthan : जयपुर में ड्रग माफियाओं पर गिरी गाज, पुलिस ने जब्त की अवैध सामग्री
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर एवं मालवीय नगर थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो तस्करों को धर दबोचा है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 240 ग्राम गांजा और अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की राशि 70 हजार रुपये जब्त किए है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत हुई कार्यवाही
पुलिस उपायुक्त अपराध दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद कामरान (30) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित ब्रिकी के 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है।
Lakhimpur Kheri: धरा गया आशीष मिश्र का सहयोगी अंकित दास, किसान हत्या मामले में है आरोपी
ये हैं वो आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद कामरान मूलतः जयपुर का रहने वाला है। जो जयपुर शहर में थाना इलाका ट्रांसपोर्ट नगर में परिवार सहित रहता है। जो पढ़ा-लिखा नहीं है और जयपुर शहर में स्वयं की टैक्सी चलाता है। आरोपित मादक पदार्थ गांजा 6 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब खरीदकर 10 हजार प्रति किलोग्राम में सप्लाई करता है। जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशा करने वाले सहित मजदूर वर्ग के लोगों को बेचता है। वहीं दूसरी कार्रवाई मालवीय नगर थाना इलाके में की गई। जहां आरोपित कृष्ण कुमार बैरवा उर्फ बंटी (26)निवासी झालाना मालवीय नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 240 ग्राम बरामद कर जब्त किया गया।
टोकन बनाकर बेचता था ड्रग्स
वहीं आरोपित कृष्ण कुमार उर्फ बंटी मूलतः झालाना जयपुर का रहने वाला है। जो जयपुर शहर में स्वयं के मकान में परिवार सहित निवास करता है। आरोपित मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया व टोकन बनाकर बेचता है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपितों से मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में जानकारी की जा रही है