रानी मुखर्जी ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, नई फिल्म का किया ऐलान

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। जिसका नाम है- ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’। इस मूवी के निर्देशक आशिमा छिब्बर है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा है कि रानी मुखर्जी की अगली फिल्म.. टाइटल मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे। डायरेक्टर आशिमा छिब्बर। ज़ी स्टूडियो और मनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
रानी मुखर्जी सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। रानी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में भी दिखाई देंगी, जो 2005 की सुपरहिट ‘बंटी और बबली’ की अगली फिल्म है। बता दें कि रानी की फिल्म मर्दानी और मर्दानी 2 को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में रानी की परफॉर्मेंस ने दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीता था।