प्रतापगढ़ : फिर वायरल हुआ रानीगंज विधायक का ऑडियो, गाली देकर फोन पर मांग रहे रंगदारी

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के विधायक रानीगंज अपनी गालीबाजी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे है। एक बार फिर रानीगंज विधायक गालीबाज विधायक का गाली देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता और हर हर गंगे ट्रस्ट के अश्वनी सोनी को विधायक ने भद्दी भद्दी गालियां दी। विधायक कहते हैं कि कहां हो अभी आता हूँ। 20-25 लाख मांगते हुए मां बहन की गलियां दी।
इजरायल ने भारत को दी 6 हजार एलएमजी गन की पहली खेप, मार्च में मिलेंगी 10 हजार और
अश्वनी सोनी का दावा है कि विधायक रंगदारी मांग रहे है। इससे पहले पुलिस टीम पर हमले के बाद भी विधायक द्वारा दरोगा को 45 मिनट तक गलियां देने का ऑडियो वायरल हो चुका है। आखिर किस बात की पैसा मांग रहे हैं। विधायक धीरज ओझा क्या उनका कोई पुराना हिसाब हैं या भाजपा नेता अश्वनी सोनी ने उनके क्षेत्र में जाकर कम्बल वितरण किया है? उस बात का अफ़सोस हैं। विधायक धीरज ओझा को वही के रानीगंज विधानसभा से विधायक है। भाजपा नेता अश्वनी सोनी नगर कोतवाली के स्टेशन रोड के रहने वाले हैं।