RBI Recruitment 2021: आरबीआई में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

बैंक में नौकरीपाने के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जहां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस विभाग में 3650 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां जाकर ऐसे करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
RBI के मुताबिक आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 65% अंकों के साथ सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल या इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही साथ कम से कम 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
RBI नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 02 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 15 फरवरी, 2021
लिखित परीक्षा के लिए प्रस्तावित तिथि- 08 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।